¡Sorpréndeme!

बॉस का AR ऑडियो वाला सनग्लास लॉन्च

2019-06-13 405 Dailymotion

गैजेट डेस्क. अमेरिकन कंपनी बॉस ने गुरुवार को अपने प्रीमियम सनग्लास बॉस फ्रेम को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 21,990 रुपए है। इनकी बिक्री अगने हफ्ते से भारतीय बाजार में शुरू की जाएगी। कंपनी ने इसी के साथ बॉस फ्रेम के लिए लेंस कलेक्शन भी पेश किया है। कंपनी के मुताबिक ये तीन तरह के फंक्शन है- पहला प्रीमियम सनग्लास, दूसरा वायरलेस हेडफोन और तीसरा ऑडियो एआर फीचर। यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट से जो बोस के एआर प्लेटफार्म पर बेस्ड है।